मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि मुसलमानों के लिए अल्लाह के अलावा किसी और की इबादत करना मंजूर नहीं है, इसलिए वे वंदे मातरम् नहीं गाएंगे। इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला और क्यों छिड़ा ये नया विवाद।
वंदे मातरम् पर पुराना विवाद फिर ताजा
हसन ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वंदे मातरम् को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। ये बहस सौ साल से ज्यादा पुरानी है। लेकिन सवाल ये है कि जब बिहार में चुनाव का माहौल गर्म है, तब इस मुद्दे को फिर से क्यों उठाया जा रहा है? पूर्व सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम की सियासत कौन कर रहा है, ये सबको पता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि अब इस तरह की सियासत से बाज आना चाहिए।
“मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करता है”
एसटी हसन ने अपने बयान में कहा, “मुसलमान सिर्फ अल्लाह की इबादत करता है। ये बात साफ है कि हम अल्लाह के सिवा किसी और की पूजा नहीं कर सकते।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि मुसलमानों में देशभक्ति की कमी है। वे अपनी मातृभूमि के लिए जान देने को तैयार हैं, लेकिन पूजा सिर्फ अल्लाह की ही करेंगे। हसन के मुताबिक, वंदे मातरम् में जमीन की पूजा की बात है, जबकि मुसलमान केवल उसी की इबादत करता है जिसने इस दुनिया को बनाया। उन्होंने कहा, “वंदे मातरम् गाना हमारे लिए मुमकिन नहीं, क्योंकि ये जमीन की पूजा है।”
You may also like

फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस का झांसा देकर 3.75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

गीता ज्ञान प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी करें सुनिश्चित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्रः मुख्यमंत्री से मिले स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारी, बैज-स्कार्फ से किया स्वागत

मप्र में मुस्कान विशेष अभियान के तहत 6 दिन में 314 से अधिक बालिकाएं सकुशल दस्तयाब

भगवत गीता से मिलती है कर्तव्य, आत्मज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलने की सीखः राजेन्द्र शुक्ल





