बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में आला हज़रत परिवार की बहू निदा खान ने एक वीडियो बयान जारी करके सनसनी मचा दी है। उन्होंने मौलाना तौक़ीर रज़ा खान के समर्थकों पर उन्हें धमकी देने का सीधा आरोप लगाया है। निदा का कहना है कि ये धमकियां इतनी गंभीर हैं कि उनकी जान को खतरा हो गया है।
26 सितंबर की झड़प के बाद शुरू हुई मुसीबतनिदा खान ने बताया कि 26 सितंबर को हुई एक झड़प के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें लगातार फोन कॉल्स, मैसेज और सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, “जो तौंकीर मियां ने किया, वही अब मेरे साथ हो रहा है।” निदा ने साफ तौर पर कहा कि ये सब तौक़ीर रज़ा के फैंस की ओर से हो रहा है।
सुरक्षा की गुहार, जिम्मेदारी तय!परेशान निदा खान ने प्रशासन से फौरन सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उन लोगों की होगी जो उन्हें डराने-धमकाने में लगे हैं। निदा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
You may also like
सोनम वांगचुक पर एनएसए मामले में गुरूवार को होगी जेल में सुनवाई
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर दो ड्रोन गिराए, हेरोइन समेत तस्कर काबू
हवस में हैवान बना तांत्रिक, पिता और उसकी प्रेमिका की नादानी से 2 साल के मासूम को खोई जिंदगी, जानें मामला
कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई : मुख्यमंत्री
(अपडेट) मनोज तिवारी ने किया राम घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान