आजकल डिजिटल पेमेंट का जमाना है, हर तरफ QR कोड नजर आते हैं। टैक्सियों में भी सफर खत्म होने पर स्कैन करके पैसे चुकाने का चलन हो गया है। लेकिन मुंबई की एक लड़की को टैक्सी में लगा QR कोड देखकर बिल्कुल अलग वाला सरप्राइज मिला। बाद में उसने इस मजेदार किस्से को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। लड़की ने कहा कि मुंबई के इस क्रिएटिव कल्चर पर उसे बहुत नाज है।
अनोखा QR कोड और ड्राइवर की बातलड़की ने बताया कि वो एक लोकल काली-पीली टैक्सी में सवार थी। आगे की सीट पर QR कोड चिपका देखा तो सोचा, वाह, ये तो पेमेंट के लिए है। उत्साहित होकर ड्राइवर से पूछा भी। लेकिन ड्राइवर ने हंसते हुए कहा कि ये पेमेंट का नहीं, बल्कि उसके बेटे का यूट्यूब चैनल है। लड़की ने शेयर किया कि ड्राइवर के अनुसार, ये चैनल रैप म्यूजिक का है, जहां बेटा अपने गाने अपलोड करता है।
दिव्युषी सिन्हा नाम की इस लड़की ने सोशल मीडिया पर पूरा पोस्ट डाल दिया। उनका कहना है कि ये आइडिया कमाल का है। उन्होंने QR कोड और उसके नीचे लगे नोट की फोटोज भी पोस्ट कीं। उस नोट पर बच्चे ने खुद लिखा था, ‘हैलो, मैं राज हूं, इस टैक्सी ड्राइवर का बेटा हूं। इसे स्कैन करें, ये मेरा यूट्यूब चैनल है जहां मैं रैप म्यूजिक शेयर करता हूं। प्लीज लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें। उम्मीद है आपको पसंद आएगा, थैंक यू।’
this is the grind culture in mumbai i’m so proud of
— Divyushii (@divyushii) October 29, 2025
got in the back of a local black and yellow cab and saw a qr code hanging from the front seat
i assumed it was a payment code and was already impressed with the efficiency so i asked the driver
turns out it’s his kid’s… pic.twitter.com/ioZbPbnms5
You may also like

US Tariffs Impact: धड़ाम, धड़ाम, धड़ाम... टैरिफ तोड़ रहा भारत की कमर, चीन-वियतनाम को बढ़त, ये 'झटका' रिपोर्ट कैसी?

हुतात्मा दिवस पर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

हर महिला को यह विश्वास होना चाहिए कि न्याय व्यवस्था उसके साथ है : न्यायमूर्ति सूर्यकांत

AUS vs IND 2025: कुलदीप यादव को क्यों किया गया टी20 टीम से रिलीज? जान लीजिए बड़ी वजह यहां

आंध्र प्रदेश: नेल्लोर में समुद्र तट पर तीन युवक डूबे




