Delhi AQI : दिल्ली में हवा की क्वालिटी सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। बुधवार सुबह 6 बजे 12 इलाकों में AQI का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, 22 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट लगा हुआ है। रेड अलर्ट वाले इलाकों का AQI 300 से 400 के बीच है, जबकि ऑरेंज अलर्ट में 200 से 300 के बीच बना हुआ है। इस बढ़ते प्रदूषण का असर अब लोगों की सेहत पर साफ दिखने लगा है। सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं।
बुधवार सुबह दिल्ली का कुल AQI 275 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आता है। ज्यादातर इलाके इन दिनों प्रदूषण की चपेट में हैं। कोहरे और प्रदूषण की मोटी चादर ने दिल्ली के आसमान को पूरी तरह घेर रखा है। 12 इलाके आज रेड जोन में हैं, जहां AQI बहुत खराब लेवल पर पहुंच चुका है। इस बढ़ते AQI ने सरकार से लेकर आम लोगों तक की स्वास्थ्य चिंता को और बढ़ा दिया है।
12 इलाकों में AQI का रेड अलर्ट
सबसे ज्यादा वजीरपुर का AQI 327, सिरी फोर्ट का 326, रोहिणी-बावना का 320, मुंडका का 315, विवेक विहार का 309, आरके पुरम का 308, आनंद विहार-ITO का 307, द्वारका सेक्टर-8 का 302 और अशोक विहार व सोनिया विहार का 301 दर्ज किया गया है। इन इलाकों में AQI का रेड अलर्ट है, जिसे बहुत खराब कैटेगरी में रखा गया है। इसके अलावा, 22 इलाके AQI के ऑरेंज अलर्ट में हैं।
AQI 200 पार
अलीपुर में 264, आया नगर में 223, बुराड़ी क्रॉसिंग में 283, मथुरा रोड में 250, डॉक्टर करनी शूटिंग रेंज में 268, आईजीआई एयरपोर्ट में 239, IHBAS दिलशाद गार्डन में 259, जहांगीरपुर में 293, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 290, लोधी रोड में 226, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 282, मंदिर मार्ग में 278, नजफगढ़ में 289, नरेला में 270, नेहरू नगर में 296, नॉर्थ कैंपस में 243 और ओखला फेस-2 में 274 सहित कई इलाकों में AQI खतरनाक लेवल पर बना हुआ है।
जानें कैसे रहेगा मौसम
दिल्लीवासी प्रदूषण के साथ-साथ ठंड की मार भी झेल रहे हैं। आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री, जबकि न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिनभर काले बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, बारिश होने पर AQI में सुधार की उम्मीद है। मंगलवार दोपहर बाद आर्टिफिशियल बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग की गई थी, लेकिन बारिश नहीं हो पाई।
You may also like

सिवनीः आपका छोटा सा योगदान किसी के जीवन में गर्मी और मुस्कान दोनों ला सकता है

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

प्रेमी की हत्या से बौखलाई प्रेमिका ने खुद की काट डाली गर्दन, रेफर

तेज प्रताप यादव का वैशाली में विरोध, RJD समर्थकों ने किया हंगामा

छह वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली मां और प्रेमी गिरफ्तार




