– 1 सप्ताह में 1,690 रुपये तक महंगा हुआ सोना, चांदी में भी 4 हजार रुपये की आई तेजी
नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी का रुख जारी है। सोना आज 440 रुपये से 480 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। सोने के विपरीत चांदी के भाव में आज 100 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई है। कीमत में उछाल आने के कारण आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 1,03,040 रुपये से लेकर 1,03,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 94,450 रुपये से लेकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चांदी के भाव में कमजोरी आने के कारण कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 1,17,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है।
साप्ताहिक आधार पर देखा जाए तो सोमवार से शनिवार तक के कारोबार के दौरान जबरदस्त उतार चढ़ाव होने के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने के भाव में 1,690 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की उछाल दर्ज की गई है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी पिछले एक सप्ताह के दौरान 1,550 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। सोने की तरह ही पूरे सप्ताह कीमत में उतार चढ़ाव के बाद चांदी के भाव में साप्ताहिक आधार पर 4,000 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आ गई है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 1,03,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,03,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 94,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 1,03,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 94,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 1,03,040 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 94,450 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 1,03,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 94,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,03,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,03,0 90 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 94,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,03,190 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 1,03,040 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 94,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
Aaj ka Rashifal 13 August 2025 : आज का भविष्यफल को मिलेगी सफलता या बढ़ेंगी मुश्किलें? जानें अपनी राशि का हाल
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी