औरैया, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा की ओर से शुक्रवार को जिला कार्यालय ककोर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवसर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का था। कार्यक्रम में जिले भर के चुनिंदा शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजवादी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने संचालन का दायित्व दिबियापुर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत ने निभाया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन भारतीय शिक्षा जगत के ऐसे महान दार्शनिक और चिंतक थे जिनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
-पंद्रह शिक्षकों को मिला सम्मान
इस अवसर पर जिले के पंद्रह शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इनमें श्रीकृष्ण दोहरे (पूर्व डायट प्रवक्ता), शिवकुमार यादव, रामकुमार सक्सेना, सतीश यादव, बारेलाल पाल, संतोष यादव, खुशीलाल निषाद, निर्मल गौतम, चंद्रपाल यादव, सुभाष यादव, ओमप्रकाश ओझा सहित अन्य शिक्षकों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाजवादी शिक्षक सभा का मानना है कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और उनका सम्मान करना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माण को सशक्त करना है।
कार्यक्रम में दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने बताैर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे न केवल विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ते हैं बल्कि समाज को सही दिशा देने का कार्य भी करते हैं। उन्होंने सम्मानित सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं। इसके अलावा कार्यक्रम में शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष गौरव यादव, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, कप्तान सिंह पाल, बबलू नायक, अनवर सिंह यादव, श्याम बाबू यादव, बैकुंठ यादव, विधानसभा अध्यक्ष औरैया राजकुमार गौतम समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल आज राजस्थान में मिल रहा इस भाव में, जान ले महानगरों की भी कीमत
यह अनोखा सवाल` UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
फिर टूटीं हदें! सोफिया अंसारी ने डाला ऐसा वीडियो, फैंस बोले - 'इंटरनेट बंद करवाओगी क्या?'
आज भोपाल में एंटरप्रेन्योर एआई समिट- 2025 का आयोजन, मंत्री सारंग करेंगे शुभारंभ
Skin Care Tips- ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, जानिए इनके बारे में