भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल आज गुरुवार को भोपाल के सरोजनी नायडू शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे. शिविर में छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य जांच (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, सिकल सेल स्क्रीनिंग, एनीमिया, किशोरियों में पोषण जागरूकता, क्षय रोग जांच) की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी. साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी (आभा) बनाने की सुविधा भी दी जाएगी.
जनसम्पर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत खुल के पूछो (विशेषज्ञों से संवाद), स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी, खेल गतिविधियाँ तथा “थोड़ी सेहत, थोड़ी मस्ती” थीम पर जुम्बा सत्र का आयोजन होगा. शिविर स्थल पर स्वैच्छिक रक्तदान की व्यवस्था भी रहेगी. साथ ही छात्राओं व शिक्षकों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, मिथकों का निराकरण और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित भी किया जायेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
देश कभी गुलाम ना हो इसलिए डॉ.हेडगेवार ने की संघ की स्थापना: डॉ.मुजार जी त्रिपाठी
सुबह-सुबह पीला यूरिन आना किस चीज का` संकेत है? एक्सपर्ट से जानें
मंदिर की तरह सजाया गया 'हेडगेवार भवन', जनपद में हुई शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की शुरुआत
धर्म की विजय और मर्यादा का सम्मान ही सनातन संस्कृति का शाश्वत संदेश : रेखा गुप्ता
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा दशहरा का पर्व, रावण का पुतला दहन कर लोगों ने मनाई खुशियां