सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . बागडोगरा के बैंगडूबी आर्मी कैंप से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम नंद मंडल है. उसके Indian पहचान पत्र के अनुसार वह जलपाईगुड़ी का रहने वाला है, लेकिन असल में वह बांग्लादेश के मुंशीगंज का निवासी है. सूत्रों के अनुसार, बैंगडूबी आर्मी कैंप इलाके में काम चल रहा है. आरोपित सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था. आरोप है कि तीन चार दिनों से अपने काम की जांच करने के लिए बैंगडूबी आर्मी कैंप में प्रवेश कर रहा था. बुधवार को आर्मी कैंप में घुसते वक्त आरोपित ने भूल से मोबाइल से बांग्लादेशी पहचान पत्र दिखा दिया. जिस पर सेना ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में सेना के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपित को बागडोगरा पुलिस थाने को सौंप दिया. गिरफ्तार व्यक्ति नंद मंडल अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आया था. सेना ने आरोपित के मोबाइल से Indian वोटर आईडी, पैन और एटीएम के साथ बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया है. बागडोगरा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒




