रक्षाबंधन समाज और राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का अवसर: धर्मपाल
लखनऊ,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पावन रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट रिश्ते का उत्सव है, इसके साथ ही यह विश्वास, सम्मान, सुरक्षा और उत्तरदायित्व का जीवंत प्रतीक है। यह पवित्र रक्षा बंधन परिवार में आपसी प्रेम, सामाजिक सौहार्द और महिलाओं के प्रति आदर की भावना को समर्पित है।
उन्होंने कहा, “रक्षाबंधन हमें यह भी स्मरण कराता है कि जैसे भाई अपनी बहन की रक्षा को संकल्पित है, वैसे ही हम सभी को राष्ट्र, संस्कृति, पर्यावरण और राष्ट्रीय सम्पदाओं की रक्षा एवं संवर्धन का संकल्प लेना चाहिए।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्व उत्सव के साथ ही समाज और राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का अवसर भी हैं। रक्षाबंधन का यह संदेश हमें एक-दूसरे की रक्षा, सहयोग और उत्थान के लिए प्रेरित करता है। आज स्वदेशी से स्वावलंबी भारत के संकल्प के साथ हमसभी रक्षा बंधन पर्व मनायें। सभी को शुभकामनाएँ।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है आपकेˈ साथ भी आ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
चमत्कारी दवा से कम नहीं काली मिर्च-घीˈ का मिश्रण सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
काली मिर्च: स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मसाला
मखाने की खेती और स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें उपयोग
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे अमेरिकाˈ में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे