हमीरपुर,10 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा में बीते कई दशकों तक धूमधाम से मनाया जाने वाला कजलियां उत्सव धीरे धीरे विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गया है। कुछ समझ पहले इस उत्सव में जहां महिलाओं की संख्या हजारों में होती थी अब घटकर दर्जनों में रह गई है।
बताते चलें कि बुंदेलखंड की कजली परंपरा को मनाते हुए मौदहा कस्बा के ओरी तालाब में कुछ दशक पहले तक भव्य उत्सव होता था जिसमें कस्बा के विभिन्न मोहल्लों से हजारों महिलाएं अपने सिर पर कजलियां रखकर गाजे बाजे के साथ लोक संगीत गाते हुए तालाब में पहुंचती थीं। इस मौके पर तालाब किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होती थी जिसमें मेला जैसा लगता था। इतना ही नहीं इस मौके पर नेशनल इंटर कालेज के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण आनंद द्वारा दंगल का आयोजन किया जाता था। लेकिन बीते समय के साथ ही अब यह मेला और दंगल सिर्फ औपचारिकता रह गया है। जिसमें कुछ महिलाओं द्वारा आज भी इस परंपरा को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के चलते रविवार को मौदहा कस्बा के मोहल्ला क्योटरा से कजलियां लेकर महिलाएं गाजे बाजे के साथ ओरी तालाब में पहुंचीं और बुंदेलखंड की इस प्राचीन परम्परा को जीवित रखा है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी का प्रॉफिट 154% बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा कंपनी की ऑर्डर बुक बेहद स्ट्रॉन्ग, दी खरीदने की सलाह
दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियोन ही गिरफ्तार, पति पहले से जेल में
4900 करोड़ रुपये का धमाका: भारत की पहली AI यूनिकॉर्न Fractal Analytics का आ रहा है IPO , जाने पूरी डिटेल
ट्रंप के बयान के बाद सोने में आई गिरावट, 13 अगस्त 2025 को जानें आपके शहर का ताज़ा रेट