Next Story
Newszop

सिरसा पुलिस ने साइबर ठग को पंजाब से किया गिरफ्तार

Send Push

सिरसा, 9 मई . स्थानीय पुलिस ने करीब 17 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में एक व्यक्ति को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने शुक्रशार काे बताया कि जिला के गांव घोड़ावाली निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की.

पीडि़त की शिकायत पर सिरसा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में बीती 25 अप्रैल को साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जसकरण सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब को काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है और रिमांरड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई.

पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर एक लाख रुपए, 5 एटीएम स्वेपिंग मशीन, 3/4 एटीएम तथा एक खाते की चैक बुक बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में उक्त आरोपी ने बताया कि उसके चाइना, कंबोडिया, दुबई इत्यादि देशो में साइबर अपराधियों के साथ संपर्क हैं, जिन्हें लोगों के खाते प्रोवाइड करवाकर उनसे कमीशन लेता है . उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

—————

/ Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now