बांदा, 13 मई . जनपद बांदा में थाना गिरवां क्षेत्र में फेरी लगाकर लौट रहे व्यापारी पिता-पुत्र से हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक शातिर अभियुक्त को एसओजी और थाना गिरवां पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभियुक्त के पास से लूटे गए आभूषण, 16,500 रुपये नकद, अवैध तमंचा, कारतूस और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में की गई. पुलिस के अनुसार, घटना 12 अप्रैल की है. थाना गिरवां क्षेत्र के तिन्दुही गांव निवासी सराफा व्यवसायी मिथलेश सोनी और उनका पुत्र पंकज सोनी गांव-गांव फेरी लगाकर सोने-चांदी के आभूषण बेचते हैं. बछेही मोड़ के पास से अपने घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. अवैध तमंचे से फायरिंग करते हुए लूटपाट की. इस दौरान गोली लगने से पंकज सोनी घायल हो गए थे.
घटना के बाद गिरवां थाने में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में कई टीमें गठित की गईं. 12 मई को पुलिस को सूचना मिली कि गिरवां क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं. सूचना पर मकरी पुलिया के पास एसओजी और थाना गिरवां पुलिस की टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त आमिर खान पुत्र शेर खान निवासी हडा कबौली, थाना नरैनी, गोली लगने से घायल हो गया. उसका एक साथी मौका देखकर फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में 12 अप्रैल की लूट की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की है. पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा लूट, हत्या का प्रयास, गुंडा एक्ट जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जाे बहुत शातिर बदमाश है. जो इसका साथी भागने में सफल हो गया है. पुलिस उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है और संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
20 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर राजस्थान के इस जिले में बहा खून, चाकूबाजी में 5 लोग बुरी तरह घायल
Elections in Bihar : ओवैसी पर RJD का हमला, बताया BJP की B-टीम, क्या मुस्लिम मतदाताओं को फिर से लामबंद करेंगे लालू-तेजस्वी?
Post Office Scheme: इस योजना में निवेश कर पति-पत्नी हासिल कर सकते हैं हर महीने 9,250 रुपए की पेंशन
मध्य प्रदेश के इन मंदिरों में समृद्ध है शैव परम्परा, इस अनोखी प्रथा के बारे में जानकर होगी हैरानी
सफर हो तो ऐसा! ये हैं दुनिया के 6 शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले देश! जहां बसें कभी लेट नहीं होतीं, सुकुन से हर यात्री करते है ट्रेवल