उमरिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जी हां यह बताने और सुनने में जरुर गलत लग रहा है, लेकिन यह सही है कि किसी ग्राम पंचायत में जाने के लिए सड़क न होने के कारण युवाओं की शादी नहीं होती, यहां तक कि कोई रिश्तेदार भी आ गया तो वह अपने बेटी या बेटों का शादी संबंध करने से पहले ही सड़क और शिक्षा, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूछताछ करता है, आजादी के बाद भी शिक्षा पानी और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए ग्रामीण तरसें तो यह कैसा विकास ? पंचायत से हटकर इस पौराणिक गांव को नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है जिसके बाद भी समस्या जस की तस है।
हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 हनचौरा की, जहां चार साल पूर्व नगर परिषद बनने के बाद भी वहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं को तरह रहे हैं, आवागमन के लिए बनाई गई सड़क की हालत बदहाल है, बच्चों को जहां स्कूल आने जाने में परेशानी है तो वहीं प्रसूताओं के लिए 108 एंबुलेंस तक नहीं जा पाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या इतनी जटिल हो चुकी है कि सड़क, पानी की व्यवस्था नहीं होने की कारण युवक युवतियों की शादियां तक नहीं हो पा रही है, वहीं संग्राम का कहना है कि दो बार मेरी शादी के लिए रिश्तेदार आये मगर वह सड़क की हालत देखकर चले गये, आज तक हमारी शादी नहीं हो पाई।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां की विधायक मीना सिंह जो कि सरकार में मंत्री भी रह चुकीं हैं, चुनाव के समय किये वादे को पूरा करने का दम भरने वाली विधायक चुनाव के बाद गायब हैं, ऐसे में विकास की बातें केवल हवा हवाई हो चुकी हैं।
इस मामले में मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा का कहना है कि अभी अभी नगर परिषद में इस पंचायत को शामिल किया गया है, जिन कार्यों की मांग होगी उसको प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेन्द्र त्रिपाठी
You may also like
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन
Paytm ने Google Play की अधिसूचना पर दी स्पष्टता, UPI लेनदेन में कोई बाधा नहीं