Next Story
Newszop

रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 के तहत संदहा से चंदौली तक निर्माण कार्य ने जोर पकड़ा

Send Push

-जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति का लिया जायजा, दो पालियों में काम कराने का निर्देश

वाराणसी, 20 मई . रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 के अंतर्गत संदहा चिरईगांव से चंदौली तक गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल पर दो पालियों में कार्य कराने के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अफसरों को निर्देश दिया है. मंगलवार को जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुल और जाल्हूपुर में बनाए जा रहे समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय में निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा लेने के बाद परियोजना के लिए नामित नोडल अधिकारी व कार्यदायी संस्था को दिशा निर्देश दिया.

कार्यदायी संस्था एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि सड़क की लंबाई- 25.528 किमी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल की लंबाई- 1.742 किमी का निर्माण कार्य प्रगति पर है. पुल के दाहिने तरफ का कैरिजवे मई 2025 के अंत तक और पुल के बायीं ओर का कैरिजवे जून 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा. पुल पर क्रैश बैरियर (आरएचएस) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. बियरिंग और एक्सपेंशन जॉइंट (आरएचएस) लगाने का काम प्रगति पर है. पहुंच मार्गों (आरएचएस) का निर्माण पूरा हो चुका है.मैस्टिक डामर की स्थापना का कार्य प्रगति पर है.

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को बारीकी से देखा और कहा कि अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा करा लिया जाए, ताकि लोगों को सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा जाल्हूपुर में निर्माणाधीन विद्यालय के निरीक्षण में कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस ने बताया कि बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और मुख्य भवन, लड़कियों व लड़कों के छात्रावास सहित अन्य निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिलाधिकारी ने कहा डबल शिफ्ट में कार्य कराया जाए और मैन पॉवर बढ़ाकर अवशेष निर्माण कार्यों को भी मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए.

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now