नई दिल्ली, 24 अप्रैल .पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के जेवलिन इवेंट ‘एनसी क्लासिक’ में भाग लेने से इनकार कर दिया है. यह फैसला उन्होंने आगामी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी को प्राथमिकता देते हुए लिया है. हालांकि, उन्होंने नीरज के निमंत्रण के लिए उनका आभार जताया है.
24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होने वाले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में अरशद नदीम की गैरमौजूदगी रहेगी.
नदीम ने बुधवार को एक बयान में कहा, “एनसी क्लासिक इवेंट 20 से 24 मई के बीच है, जबकि मैं 22 मई को कोरिया रवाना हो रहा हूं.” वे 27 से 31 मई तक कोरिया के गुमी शहर में होने वाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं.
नीरज ने भेजा था व्यक्तिगत निमंत्रण
इससे पहले सोमवार को नीरज चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्होंने अर्शद को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है.
नीरज ने कहा, “मैंने अरशद को निमंत्रण भेजा था. उन्होंने कहा था कि कोच से बात कर के जवाब देंगे.”
स्टार एथलीट्स से सजा रहेगा एनसी क्लासिक
‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ के पहले संस्करण में कई दिग्गज एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. ग्रेनेडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के 2016 ओलंपिक स्वर्ण विजेता थॉमस रोहलर, केन्या के 2016 रियो ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जूलियस येगो और अमेरिका के करंट सीज़न लीडर कर्टिस थॉम्पसन (87.76 मीटर) की भागीदारी तय है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स से मिला कैटेगरी ए का दर्जा
इस प्रतिष्ठित इवेंट को वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से कैटेगरी ‘ए’ का दर्जा मिला है. इसे नीरज चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) और वर्ल्ड एथलेटिक्स के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है.
—————
दुबे
You may also like
बाल झड़ना हो याˈ गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए
2025 की सबसे चर्चित हॉरर फिल्म 'Weapons' का अनावरण
पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर अमित शाह बोले- 'हमारे पास सबूत हैं'
'उसे एहसास हुआ कि कोहली की नकल करना एक गलती थी' कप्तान शुभमन गिल के नजरिए पर पूर्व भारतीय ने दिया बड़ा बयान
संजय दत्त का 66वां जन्मदिन: अभिनेता के जीवन की अनकही कहानियाँ