सुलतानपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में बीती रात तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में लगभग 18 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस में कुल 52 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी-सौरमऊ बाईपास ओवरब्रिज के पास रात करीब 2 बजे हुई. बस चालक अनीस अहमद ने बताया कि बहराइच से Prayagraj जा रही बस अचानक एक गाय के सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई.
स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी और विभाग सहसंयोजक राजीव तिवारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की.
जिले के विख्यात सर्जन और विभाग संघ संचालक डॉ. एके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओम शाखा के स्वयंसेवकों को सेवा कार्य के लिए भेजा. स्वयंसेवकों ने घायलों की मदद करने के साथ ही सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने के लिए रोडवेज विभाग से बस की व्यवस्था कराई. इस दौरान एक भावुक पल भी आया, जब हादसे में अपनी मां से बिछड़ा तीन महीने का नवजात शिशु लंबी तलाश के बाद सुरक्षित मिल गया.
इस मौके पर द्वारिका नाथ पांडे, रमेश सिंह , रमेश कुमार साहू ,बिसेन, रामस्वारथ वर्मा, अवनीश तिवारी, डॉ. ओंकारनाथ कौशल, शीतल, आनंद मिश्रा, शिवशंकर पांडे और लक्ष्मी नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति` पर कब्जा कर सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
शतरंज में बॉक्सिंग जैसे तेवर! हिकारू नाकामुरा ने गुकेश डी के किंग को उठाकर दर्शकों में फेंका, ये कैसी हरकत?
अनन्या पांडे ने फैशन की दुनिया में मचाई धूम, बनीं बीओएफ 2025 की इकलौती भारतीय अभिनेत्री!
पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में तनाव: लखनऊ में पुलिस की कार्रवाई ने बढ़ाई हलचल
शिवांगी जोशी ने बहन की शादी के बाद का मजेदार वीडियो किया शेयर, देखिए उनका डांस!