रामगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद को लेकर अक्सर विवाद रहा है। कार्यकर्ता हर बार अपने आप को ठगा महसूस करते थे। उन्हें ऐसा महसूस होता था कि केंद्रीय समिति उन पर अपना डिक्टेटरशिप चल रही है। लेकिन अब इस मानसिकता को दूर करने के लिए कांग्रेस ने नई पहल शुरू की है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिला अध्यक्ष पद पर एक ऐसे कार्यकर्ता को बैठाया जाएगा जो विवाद रहित होगा।
शनिवार को रामगढ़ में संगठन सृजन कार्यक्रम की पहली बैठक चैंबर भवन में हुई। इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए अपनी दावेदारी की है। अगले सात दिनों तक वे रामगढ़ जिले में रहेंगे। वे जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से मिलेंगे। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से वार्ता करने के बाद ही अपनी रिपोर्ट ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी, प्रदीप तुलस्यान, ज्योति मथारू, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
पीएम मोदी और जार्जिया मेलोनी ने रणनीतिक कार्य योजना को और मजबूत करने की जताई प्रतिबद्धता
कप्तान हो तो सूर्या जैसा! मैदान पर दिखाई खेल भावना, थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद वापस ली अपील; VIDEO
अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो: बच्चों की कमजोरी का खुलासा, बयान सुनकर दंग रह जाएंगे!
438 दिन बाद लियाा बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में विकेट, अर्शदीप का रिकॉर्ड खतरे में
भारत के तेजस फाइटर जेट के लिए डेनमार्क ने ऐसा क्या दिया जो अब धड़ाधड़ होगा उत्पादन, वायुसेना खुश