इंदौर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर में Saturday को बच्चों से भरी एक चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को कॉलोनी के एक खाली मैदान में जा कर रोका और बच्चों को बस से बाहर निकाला. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन बस जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार, सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की बस बच्चों को लेकर सांवेर थाना क्षेत्र के पंच डेरिया गांव से धरमपुरी की ओर जा रही थी, तभी बस में डीजल लीक होने के कारण अचानक उसमें आग लग गई. बस में आग लगते ही चालक और आसपास की लोगों ने बस में सवार करीब दस से ज्यादा बच्चों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बस में आग लगने की घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि पास में ही निर्माणाधिन कॉलोनी के वहां मौजूद लोगों ने ट्यूबवेल के पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस दौरान कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची पर उसके पहले ही आग बुझा दी गई थी. हालांकि, तब तक बस जलकर राख हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना रिंगनोदिया चौराहा की है. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. बस का डीजल लीकेज होने के कारण आग लगने की बात सामने आई है. इस मामले में जांच की जा रही है. घटना में बस पूरी तरह जल गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Nitish Kumar For Women: बिहार की महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने फिर किया बड़ा एलान, बोले- अच्छा रोजगार करेंगी तो देंगे 2 लाख रुपए तक की मदद
क्या आप जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती के 50 साल के करियर का जश्न कैसे मनाया गया? जानें 'सुपर डांसर' में!
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपति: सफलता की कहानी
सालों पुरानी बवासीर का खात्मा सिर्फ 7` दिन में जानिए वो राज जो आज तक छुपा था
वो महिला खिलाड़ी, जिनके नाम भारत-पाकिस्तान वनडे मैच में सर्वाधिक रन