जयपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौमू थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल घर से ड्यूटी जयपुर पुलिस लाइन में पर लौट रहे था।
थानाधिकारी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हादसा जयपुर-सीकर हाईवे पर चौमूं इलाके में रविवार सुबह सात बजे हुआ। जहां रेनवाल निवासी पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता (36) घर से ड्यूटी के लिए निकला था। इस दौरान राधा स्वामी बाग पुलिया के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार सवार ने कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार चालक कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता को बीस फीट तक घसीटता ले गया। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को स्थानीय लोग बराला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता जयपुर पुलिस लाइन में तैनात था और साल 2015 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए था। कांस्टेबल राजेंद्र का एक छह साल का लड़का और और तीन साल की लड़की है। दोनों चौमूं के निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। वहीं कांस्टेबल राजेंद्र कुमार के पिता भी आर्मी से रिटायर्ड थे और एक साल पहले हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा उसका एक बड़े भाई महेश सामोता आर्मी में असम में तैनात हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलायाˈ अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगेˈ मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैˈ इस पौधे की जड़ जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेट
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिनˈ में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
आज का सिंह राशिफल, 12 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में आएंगी चुनौतियां, करीबी लोगों से लेनी पड़ सकती है मदद