सिनसिनाटी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिनसिनाटी ओपन में बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियंस जैनिक सिनर और एरिना सबालेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। साथ ही कार्लोस अल्काराज ने भी सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
सिनर ने एड्रियन मन्नारिनो को 6-4, 7-6 (7/4) से हराया, जबकि मैच के बीच में करीब तीन घंटे का बारिश अवरोध आया। मन्नारिनो ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की, लेकिन टाईब्रेकर में सिनर ने लगातार दो ऐस मारकर जीत पक्की कर ली। अब वह कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम से भिड़ेंगे।
महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने जेसिका बोजास मानेइरो को 6-1, 7-5 से मात दी। पिछले मैच में एम्मा राडुकानु के खिलाफ तीन सेट का संघर्ष झेलने के बाद उन्होंने इस बार सीधे सेटों में जीत दर्ज की। अब उनका सामना पूर्व विंबलडन चैंपियन एलेना राइबाकिना से होगा, जिन्होंने मैडिसन कीज को 6-7 (3/7), 6-4, 6-2 से हराया। दूसरी ओर, दूसरे वरीय अल्काराज ने इटली के लुका नार्डी को 6-1, 6-4 से हराया। पहले सेट में तेज शुरुआत करने के बाद दूसरे सेट में अल्काराज 2-4 से पिछड़ गए थे, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। अगले दौर में उनका मुकाबला रूस के आंद्रेई रुबलेव से होगा।
दिन का सबसे बड़ा उलटफेर फ्रांस के क्वालीफायर टेरेंस एटमाने ने किया, जिन्होंने चौथे वरीय टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 7-5, 6-3 से हराया। जीत के बाद वह भावुक होकर घुटनों के बल बैठ गए और खुशी के आंसू छलक पड़े। अब सेमीफाइनल में जगह के लिए वह सातवें वरीय होल्गर रूने से भिड़ेंगे, जिन्होंने फ्रांसेस टियाफो के रिटायर होने के बाद जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग में तीसरे वरीय अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने पहले मंगलवार से जारी मैच में ब्रैंडन नाकाशिमा को 6-4, 6-4 से हराया और फिर कारेन खाचानोव के रिटायर होने से जीत हासिल की। महिला वर्ग में तीसरी वरीय इगा स्वियातेक ने सोराना कर्स्टिया को 6-4, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
ताजमहल के पास पर्यटकों को परेशान करने वाले तीन गुंडे धराए!
इलेक्ट्रिक कार बनाम सीएनजी कार...जानिए कौन सी कार है सबसे बेहतर?
स्वतंत्रता दिवस पर राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, बारिश भी न रोक सकी
वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना का दिया प्रस्ताव
गधे से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी