रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को नेपाल हाउस में राज्य की 28 बाजार समितियों के सचिवों, चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारियों, प्रगतिशील किसानों और एफपीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
इस दौरान बाजार समितियों के सुदृढ़ीकरण, किसानों को उनके उत्पाद का सही दाम दिलाने और बिचौलियों की भूमिका समाप्त करने को लेकर चर्चा हुई.
साथ ही बाजार समितियों के लिए नया एसओपी बनाने पर निर्णय हुआ. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य के बाजार समितियों को सुदृढ़ करने के लिए एक विस्तृत एसओपी शीघ्र तैयार किया जाएगा. ताकि किसान अपनी फसलों की उत्पादकता और मार्केटिंग दोनों स्तरों पर सशक्त बना सकें.
बैठक में बाजार समितियों के आय-व्यय, बुनियादी ढांचे की कमी, सुरक्षा व्यवस्था, गोदाम और कोल्ड स्टोरेज निर्माण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों का भलाई सर्वोपरि है. हमारा लक्ष्य है कि किसानों को उनके उत्पाद का सही समय पर, सही दाम और सही बाजार मिले. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसान अब बिचौलियों के शोषण से मुक्त होकर सीधे बाजार से जुड़ सकें.
उन्होंने कहा कि बाजार समितियों में सुरक्षा, स्वच्छता, शौचालय, गोदाम और कोल्ड स्टोरेज जैसी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही ई-नाम पोर्टल के माध्यम से किसानों को डिजिटल बाजार से जोड़ने पर विशेष बल दिया गया. मंत्री ने कहा कि किसानों को ई-नाम पोर्टल के उपयोग की प्रशिक्षण दी जाएगी. इससे वे सीधे ऑनलाइन बिक्री से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा कि विभाग सस्ती लोकप्रियता के लिए नहीं, बल्कि किसानों के दीर्घकालिक हित में काम कर रहा है. कभी-कभी लोकहित में कड़े निर्णय लेने पड़ते हैं, इसे सबको समझना होगा.
मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के हित में जो भी कदम उठाने पड़ेंगे, सरकार पीछे नहीं हटेगी. कई बार निर्णयों का विरोध बिना समझे होता है, लेकिन हमें किसानों की दीर्घकालिक भलाई पर ध्यान देना चाहिए.
विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीकी ने बाजार समिति सचिवों से कहा कि कार्य में पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है. आय-व्यय में भारी अंतर नहीं होना चाहिए. सही कार्ययोजना और ईमानदारी के साथ काम किया जाए तो बाजार समितियों की सूरत बदल सकती है.
बैठक में कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक जीशान कमर, Jharkhand चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Prashant Kishor Took A Dig At Tejashwi Yadav And Rahul Gandhi : तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था, प्रशांत किशोर ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को घेरा
विश्वनाथन आनंद को हराने के बाद गैरी कास्परोव ने कहा, 'शायद अतीत उन पर हावी हो गया'
भाजपा को हमेशा डर रहता है कहीं कोई उसके विरोध में आवाज न उठा दे : फखरूल हसन चांद
बांग्लादेश के प्रवासियों ने इटली की पीएम मेलोनी को लिखा पत्र, यूनुस सरकार में हो रही हिंसा पर जताई चिंता
पुणे में जन संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं