Next Story
Newszop

आपदा में प्रधानमंत्री नहीं, हिमाचल के अभिभावक बने मोदी : भाजपा

Send Push

धर्मशाला, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा और राकेश शर्मा ने कहा कि आपदाग्रस्त हिमाचल का हाल जानने के लिए हिमाचल पंहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अभिभावक की तरह प्रभावित लोगों का दुख दर्द साझा किया है। बुधवार को धर्मशाला में संयुक्त पत्रकार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रभावित परिवारों से भी प्रधानमंत्री ने मुलाकात कर बातचीत की व उनके दुख दर्द के बारे में विस्तार से सुना। प्रदेश भर से आपदा प्रभावित क्षेत्र से आए लगभग 19 परिवारों ने जो कि पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे थे आप-बीती प्रधानमंत्री को सुनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी बातों को सुनकर भावुक होते हैं व उनका मानवीय संवेदनाओं का चेहरा परिवारों के सामने आया। विशेष कर एक अनाथ बच्ची को गोद में उठाकर दुख सांझा करने का प्रयास उन्होंने किया।

भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि हवाई सर्वेक्षण के उपरांत गगल हवाई अड्डे पर उतरते ही आपदा के हालात से दर्द, टीस व कष्ट के भाव उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहे थे। यही कारण था कि उनकी अगवानी के लिए खड़े राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अन्य सदस्यों से न कोई फूल, न टोपी और न अन्य किसी तरह का उपहार उन्होंने लिया।

बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा आपदा को लेकर तैयार की गई प्रस्तुति को उन्होंने पूरे ध्यान से सुना और उसके उपरांत अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार एक ही हैं और इस संकट की घड़ी में हमें मिलजुल करके काम करना है और इस संकट से कैसे उभारा जा सकता है इसका रास्ता निकालना है। विशेष कर उनका यह कहना की हिमाचल प्रदेश मेरा घर है। मैंने यहां पर लंबे समय तक काम किया है, मैंने हिमाचल का अन्न व जल ग्रहण किया है और मैं इसके लिए प्रदेश का ऋणी हूं। केंद्र सरकार की अंतर-विभागीय टीमें हिमाचल प्रदेश में आपदा का आकलन करके गई हैं और शीघ्र ही और भी टीम इस कार्य के लिए भेजी जाएगी।

प्रदेश सरकार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से पुनर्वास कार्य आरंभ करने के लिए 1500 करोड़ रूपये की फौरी राहत के तौर पर घोषणा करना हिमाचल के प्रति उनके लगाव को बताता है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए पहला अवसर था जिसमें देश के प्रधानमंत्री ने तुरंत प्रभाव से हिमाचल के दर्द को समझते हुए बिना किसी लाग-लपेट के इतनी बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान की है। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती है कि उन्होंने हिमाचल के दर्द को समझा व उसे अपने साथ सांझा किया। इस मौके पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विश्वचक्षु भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now