Next Story
Newszop

नैनीताल अपहरण कांड और बेतालघाट गोलीकांड में पुलिस पर गिरी गाज, कई पर कार्रवाई

Send Push

नैनीताल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल में जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण कांड और बेतालघाट गोलीकांड मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस विभाग ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में तल्लीताल थानाध्यक्ष सहित सात पुलिसकर्मी कार्रवाई की जद में आये हैं।

एसएसपी प्रह्लाद सिंह मीणा ने बताया कि बेतालघाट गोलीकांड में भवाली के सीओ प्रमोद साह का स्थानांतरण आईआरबी देहरादून कर दिया गया है। इस कार्रवाई की संस्तुति निर्वाचन आयोग ने भी की थी। इनके अतिरिक्त तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा का अल्मोड़ा तबादला किया गया है, जबकि बवाल के दौरान मूकदर्शक बने रहने पर आरक्षी अमित चौहान को निलंबित किया गया है।

इनके अलावा ड्यूटी पर तैनात एक-एक पुरुष महिला आरक्षी और एक अग्निशमनकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही पीएसी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा गया है। बताया कि इससे पहले 14 अगस्त की रात को लापरवाही बरतने पर एएसआई उदय सिंह राणा पहले ही निलंबित हो चुके हैं। साथ ही अब तक इस प्रकरण में तल्लीताल थाने में छह मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Loving Newspoint? Download the app now