अशोकनगर: 30 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अशोकनगर में आगामी 1 नवंबर Saturday को देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति विशाल व भव्य मंगल प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसके लिए पिछले कई दिनों से अक्षर पीठ के कार्यकर्ता तैयारी करने में जुटे हुए है. सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया,संपर्क अभियान इत्यादि माध्यम से श्रद्धालुओं को मंगल प्रभातफेरी के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
विभिन्न सामाजिक संगठन,जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, युवा,खिलाड़ी,विद्यार्थी सभी अपने-अपने सोशल अकाउंट से नगर के श्रद्धालुओं को मंगल प्रभातफेरी हेतु आमंत्रित कर रहे हैं. उक्त आयोजन हेतु संपूर्ण सनातन समाज में उत्साह का वातावरण देखने को मिलता है. गौरतलब है कि संपूर्ण देश में देवउठान की यह परंपरा अपने आप में अनूठी होकर एक अलौकिक दर्शन देने वाली होती है.
जिसके लिए सभी अपने-अपने स्तर से तैयारी करते हैं, कार्यक्रम का नेतृत्व 34 वर्षों से अक्षर पीठ के संस्थापक पंडित कैलाशपति नायक धर्म ध्वज लेकर करते हैं. जिनके पीछे मंगल प्रभात फेरी में सम्मिलित श्रद्धालु दीपक कलश लेकर मङ्गल वाद्य यंत्रों के साथ राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करते हुए भगवान राज-राजेश्वर महादेव की नगर परिक्रमा करते हैं. अक्षर पीठ द्वारा नगर वासियों से मंगल प्रभात फेरी में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है. साथ ही निवेदन किया गया है कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की आतिशबाजी का प्रयोग न करें.
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
 - Jemimah Rodrigues Net Worth: 25 साल की उम्र में करोड़ों की कमाई... मैदान के बाहर भी बवाल काट रही हैं जेमिमा रोड्रिग्स, नेट वर्थ जान नहीं होगा विश्वास
 - 'वेटर से सुपरस्टार तक'… जिसने ताज पैलेस में टेबल साफ की आज वही 225 करोड़ का मालिक, जानिए कौन है ये सितारा?
 - 3 साल की बच्ची पर नाबालिग लड़के ने चढ़ा दी कार, Video हुआ वायरल तो पुलिस ने लिया एक्शन
 - Health Tips- रोजाना गुड़ का सेवन इन बीमारियों से देता हैं राहत, जानिए कैसे करना हैं सेवन
 - Black Marks Remove- क्या शरीर के काले धब्बों ने कर रखा हैं परेशान, हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स





