Next Story
Newszop

21 अगस्त को जिला भर में 1 से 19 वर्ष के बच्चों को दी जाएगी कृमि मुक्त दवाई

Send Push

धर्मशाला, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 21 अगस्त 2025 को जिला भर में आयोजित किया जाएगा, जबकि छूटे हुए बच्चों को 28 अगस्त को मॉप-अप राउंड के अंतर्गत दवा दी जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक यह सेवा पहुंच सके।

इस अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुमित शर्मा ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों के लिए 2 मिली विटामिन ए सिरप और आधी एल्बेंडाजोल टैबलेट, 2 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए 2 मिली विटामिन ए सिरप एवं 1 एल्बेंडाजोल टैबलेट तथा 5 से 19 वर्ष के बच्चों के लिए एक एल्बेंडाजोल टैबलेट दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now