अगली ख़बर
Newszop

उदयपुर पुलिस की कार्रवाई: एआई ऐप से महिला के फोटो-वीडियो एडिट कर वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Send Push

उदयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Police Station सूरजपोल की टीम ने सोशल मीडिया पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एआई ऐप के जरिए महिला के फोटो और वीडियो को एडिट कर अश्लील रूप में वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिला Superintendent of Police योगेश गोयल के निर्देशन में की गई.

थाना सूरजपोल के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को किशनपोल क्षेत्र निवासी एक विवाहित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग नामों से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसके फोटो और वीडियो को एआई ऐप के माध्यम से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम किया जा रहा है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला Superintendent of Police योगेश गोयल ने अतिरिक्त Superintendent of Police शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी सूरजपोल रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की. टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की और शीघ्र ही उसे ट्रेस कर लिया.

पुलिस ने सादिक पुत्र स्वर्गीय इकबाल (उम्र 28 वर्ष), निवासी सैदुपुर लश्करीगंज, थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली (Uttar Pradesh) को उदयपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

पुछताछ में सादिक ने स्वीकार किया कि वह पीड़िता को जानता था और दोस्ती से इनकार करने पर उसने नाराज होकर बदनाम करने की नीयत से एआई ऐप की मदद से महिला के फोटो और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया है. उदयपुर पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार के साइबर अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें