रामगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । टाउन हॉल के सभागार में नीति आयोग अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, विशिष्ट अतिथि डीडीसी आशीष अग्रवाल, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया।
आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत ने सभी को आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त एवं सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था। इसके तहत आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत छह इंडिकेटरों पर कार्य किया जाना था। इसमें रामगढ़ जिला ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत छह में से पांच इंडिकेटर को 100 प्रतिशत सैचुरेट कर दिया गया एवं प्रखंड स्तर पर छह इंडिकेटर में पांच इंडिकेटरों को 100 प्रतिशत सैचुरेट कर दिया गया। इसी क्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया।
बेहतर तरीके से कार्यों का संचालन करने का निर्देश
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने सर्वप्रथम आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सराहनीय कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी। मौके पर उन्होंने और भी प्रभावी तरीके से आकांक्षी जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम का संचालन करने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, सहियाओं सहित अन्य के साथ संवाद कर उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और बेहतर तरीके से कार्यों का संचालन करने की बात कही।
अधिकारियों और कर्मियों को मिला मेडल
कार्यक्रम के दौरान आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, कार्यक्रम के दौरान टाउन हॉल रामगढ़ में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षा हाट के तहत जेएसएलपीएस के द्वारा वोकल फ़ॉर लोकल की तर्ज पर विभिन्न स्टाल लगाए गए। उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
ATM से पैसे निकालने वाले होˈ जाएं सावधान, इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
Vice Presidential Election: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, उसी रात घोषित होंगे परिणाम
Lionel Messi वानखेड़े स्टेडियम में धोनी, रोहित और कोहली के साथ खेलेंगे क्रिकेट मैच!
ये देसी नुस्खा शरीर को बनाˈ देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोश
रानी मुखर्जी ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता