New Delhi, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली सरकार महर्षि वाल्मीकि जयंती (6 अक्टूबर) पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी. यह कार्यक्रम दिल्ली सचिवालय में सामाजिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में संपन्न होगा. Chief Minister रेखा गुप्ता व समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंदारज सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “महर्षि वाल्मीकि न केवल Indian साहित्य के अमर कवि थे, बल्कि वह समाज में समानता, न्याय और मानवता के प्रतीक भी थे. इस विशेष कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा तथा समाज में उनके योगदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी.
Chief Minister व समाज कल्याण मंत्री ने कहा, “दिल्ली सरकार दलित समाज के उत्थान, शिक्षा, समान अवसरों और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. महर्षि वाल्मीकि की शिक्षा आज भी समाज में समानता, सम्मान और गरिमा की भावना को सशक्त बनाती हैं.”
उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को याद करने का अवसर होगा, बल्कि यह दलित समाज के प्रति सरकार की गहरी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक भी बनेगा.”
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Utility News: जाने कहा बदलवा सकते हैं आप भी पुराने और कटे फटे नोट
Snapchat की यह सुविधा अब नहीं रहेगी फ्री, 176 रुपये महीने का लगेगा चार्ज
लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू` पूछा` रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब
'कांतारा चैप्टर 1' में अपने रोल के लिए बॉडी लैंग्वेज पर किया काम, सीखी घुड़सवारी, तलवारबाजी और नृत्य : रुक्मिणी वसंत
2026 के बंगाल चुनावों पर नजर, टीएमसी कल से शुरू करेगी ब्लॉक-स्तरीय अभियान