Next Story
Newszop

बारिश से कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या

Send Push

-नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी, 25 मई . सुबह की बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जल भराव की समस्या सामने आई, लाेगाें की शिकायत पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नगर निगम की टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जल भराव की शिकायतें कालाढूंगी चाैराहे स्थित कालू सिद्ध मंदिर, शीशमहल, कुसुमखेड़ा और लालडांट क्षेत्र से प्राप्त हुई थीं. नगर निगम की सफाई टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इन स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था की. कालाढूंगी चाैराहे के कालू सिद्ध मंदिर और लालडांट चाैराहे पर जल भराव की मुख्य वजह पीडब्ल्यूडी की लापरवाही बताई जा रही है. लालडांट चैराहे पर पुलिया चैड़ीकरण का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिसके चलते रक्सिया नाले का पानी रुक रहा है. ण्

नगर आयुक्त ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदार को जल निकासी की व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिए. नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में जल भराव की जहां-जहां शिकायत मिल रही है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घरों का कूड़ा नगर निगम की निर्धारित गाड़ियों में ही दें और उसे नालियों या सड़कों के किनारे न फेंकें. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान जल भराव की एक बड़ी वजह नालियों में कचरा फेंकना भी है.

/ अनुपम गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now