– विश्व संवाद केन्द्र पर आयोजित हुआ दीपावली मिलन कार्यक्रमदेहरादून, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केंद्र में Saturday को दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया किया. इस मौके पर आत्मनिर्भर भारत के पथ पर चलने के लिए स्वदेशी जीवनशैली अपनाने का आग्रह करने के साथ ही सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक महत्व पर जोर दिया गया.
आज शाम विश्व संवाद केंद्र की ओर से विश्व शांति एवं मानव कल्याण की भावना के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दैविक हवन संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, विश्व शांति, मानव कल्याण और समाज में सद्भाव की स्थापना के लिए सामूहिक संकल्प लिया. हवन पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को दोहराया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून के विभाग प्रचारक धनंजय ने आगामी पंच दिवसीय दीप पर्व महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महोत्सव सभी के जीवन में मंगल और कल्याण का संदेश दें. इस दीपावली पर स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करने और और देश की आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाने में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है.”
कार्यक्रम में क्षेत्र समरसता प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, प्रांत प्रचार प्रमुख संजय, विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, सचिव राजकुमार टोंक, विभाग सह कार्यवाह अरुण, महानगर संघचालक चन्द्रगुप्त विक्रम, राजेश सेठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
फतेहपुर के पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलने से करोड़ों का हुआ नुकसान
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत
किसानों के मुआवजे को लेकर एनसीपी शरद पवार गुट का 'हल्लाबोल', काली दिवाली मनाने की चेतावनी
राजस्थान : दीपावली की रौनक के बीच झुंझुनूं में सुरक्षा का विशेष इंतजाम, हाई अलर्ट पर फायर ब्रिगेड
महाराष्ट्र के नासिक में कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर दो की मौत