राजगढ़, 24 अप्रैल . सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्दौरहाट में गुरुवार दोपहर कुएं में 70 वर्षीय व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला, जो पिछले दो दिन से घर से बिना बताए गायब था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम गिन्दौरहाट निवासी श्यामलाल (70)पुत्र पांचालाल वर्मा का घर के पीछे स्थित खेत में बने कुएं में तैरता हुआ शव मिला, जो पिछले दो दिन से बिना बताए घर से गायब था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है व्यक्ति शराब पीने का आदी था साथ ही वह बिना बताए हर कभी घर से चला जाता था. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
बढ़ा चीतों का कुनबा, चीता नीरवा ने दिया पांच शावकों को जन्म
हम 2 करोड़ सिख चट्टान की तरह खड़े हैं...पहलगाम हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया पाकिस्तान का समर्थन
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर, अंदर की बातें पढ़कर भावुक हुए लोग ⤙
90 वर्षीय बुजुर्ग ने पांचवीं शादी कर साझा किया स्वास्थ्य का राज
10 देश जो आपको बसने के लिए पैसे और सुविधाएं दे रहे हैं