भोपाल, 09 मई . राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार की रात आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, जबलपुर संभागायुक्त के रिक्त पद पर 9 दिन बाद धनंजय सिंह भदौरिया को पदस्थ किया गया है. साथ ही दिल्ली से प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे संकेत भोंडवे का नगरीय विकास और आवास विभाग का आयुक्त बनाया है. अभी आयुक्त की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के सचिव सिबि चक्रवर्ती एम के पास थी.
गौरतलब है कि 30 अप्रैल को जबलपुर कमिश्नर के पद से अभय कुमार वर्मा रिटायर हो गए थे. अब उनके स्थान पर शुक्रवार को धनंजय सिंह भदौरिया को पदस्थ किया है. भदौरिया अभी आयुक्त अनुसूचित जाति विकास तथा प्रबंध संचालक राज्य अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के पद पर पदस्थ हैं. उनके विभागों की जिम्मेदारी मीनाक्षी सिंह उपसचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को सौंपी गई है.
इसी आदेश में पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत संकेत एस भोंडवे को आयुक्त नगरीय प्रशासन और विकास विभाग पदस्थ किया है. भोंडवे के चार्ज लेने के बाद सिबि चक्रवर्ती एम सचिव मुख्यमंत्री केवल आयुक्त नगरीय प्रशासन व विकास के पद से मुक्त होंगे. सिबि चक्रवर्ती के पास भवन विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा.
तोमर
You may also like
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
सिर्फ 34 साल में 1 ही नाम से 3 बार बनी बॉलीवुड फिल्म, ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, मेकर्स हुए मालामाल ˠ
पत्रालेखा ने अपने नाम और पहचान की अहमियत बताई
बॉलीवुड की तीन मशहूर हसीनाएं जिन्होंने तलाक के बाद मांगी करोड़ों की एलिमनी
पहले स्कूल में थी टीचर, 1 शौक ने बदली दुनिया; बन गई फेमस एडल्ट स्टार ˠ