वाराणसी, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बनारस-खजुराहो-बनारस के मध्य अप और डाऊन नई वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 11 नवम्बर से किया जायेगा. उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि बनारस -खजुराहो -बनारस के मध्य नई वंदे भारत एक्सप्रेस 26506 व 26505 का संचालन 11 नवम्बर से सप्ताह में छह दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) किया जायेगा. नियमित रूप से, 26506 बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस 11 नवम्बर से सप्ताह में छह दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) बनारस से 05.15 बजे प्रस्थान कर विन्ध्याचल से 06.57 बजे, Prayagraj छिवकी से 08.05 बजे, चित्रकूट धाम कर्वी से 10.07 बजे, बांदा से 11.10 बजे तथा महोबा से 12.10 बजे छूटकर खजुराहो 13.10 बजे पहुँचेगी. वापसी यात्रा में, 26505 खजुराहो-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस 11 नवम्बर, 2025 से सप्ताह में छः दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) खजुराहो से 15.20 बजे प्रस्थान कर महोबा से 16.20 बजे, बांदा से 17.15 बजे, चित्रकूट धाम कर्वी से 18.15 बजे, Prayagraj छिवकी से 20.25 बजे तथा विन्ध्याचल से 21.12 बजे छूटकर बनारस 23.10 बजे पहुँचेगी. यह वंदे भारत एक्सप्रेस 08 कोचों से चलाई जायेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

मीन राशिफल 10 नवंबर 2025: व्यापार में मिलेगा अच्छा लाभ, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

कुंभ राशिफल 10 नवंबर 2025 : भाग्य का मिलेगा साथ, व्यापार में आएगी से चमकेगी किस्मत

सुबह खालीˈ पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप﹒

मकर राशिफल 10 नवंबर 2025: व्यापार में अच्छे संकेत, नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन लाभदायक

नासा को झटका, ब्लू ओरिजिन को टालना पड़ा एस्केपेड मार्स मिशन का लॉन्च, खराब मौसम बना वजह





