Next Story
Newszop

हिसार : निगमायुक्त ने जलभराव क्षेत्रों व डिस्पोजल का किया निरीक्षण

Send Push

हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । लगातार हो रही बरसात से उत्पन्न जलभराव की स्थिति

का जायजा लेने के लिए निगमायुक्त नीरज ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान

नगर निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी साथ रहे। निरीक्षण की शुरुआत मंगलवार को फव्वारा चौक और आईजी चौक से हुई, जहां निगमायुक्त

ने अधिकारियों को बरसाती पानी की त्वरित निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके

बाद वह जिंदल चौक पहुंचे और वहां जलभराव की स्थिति देखकर अधिकारियों को तुरंत समाधान

के आदेश दिए।

निगमायुक्त ने आगे सेक्टर 9-11 मोड़ (दिल्ली रोड और तोशाम रोड पुलिस नाके

के पास) पर जलभराव का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने तोशाम रोड साउथ बाईपास स्थित

डिस्पोजल और गांव डाबड़ा के पास बने डिस्पोजल का भी जायजा लिया।

निगमायुक्त नीरज ने बताया कि नगर निगम और जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार

जल निकासी के कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को अतिरिक्त प्रबंध

करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यकारी अभियंता जयबीर डूडी, जन स्वास्थ्य

विभाग के कार्यकारी अभियंता बलकार रेड्डू, एसडीओ जसबीर और एसडीओ संजय दूहन सहित अन्य

अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now