फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 214 किलो पटाखे बरामद किए है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को पुलिस लगातार पकड़ रही है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद के सैयदवाड़ा से 184 किलो पटाखे सहित पवन और 30 किलो पटाखे के साथ अनिल कुमार तिंगाव को गिरफ्तार किया है. प्रशासन द्वारा लाईसेंस प्राप्त दुकानदारों को पटाखे बेचने के लिए जगह मुहैया कराई गई है. जिसमे एनआईटी 2 में दशहरा ग्राउंड एनआईटी और सूरजकुंड मेला पार्किंग है. एनआईटी 3 में सेक्टर 52 ग्राउंड फरीदाबाद शामिल है. इसी प्रकार ओल्ड फरीदाबाद में नंबर 1 और 2 में सेक्टर 31 का दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 12 का ग्राउंड में पटाखे की दुकान लग रही है. बल्लभगढ़ नंबर 1 और 2 में दशहरा ग्राउंड, आईएमटी सेक्टर 86 में दुकान लगाई गई है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं ने खास तौर से मनाई दीपावली, पार्टी मुख्यालय में रखा गया समारोह
उत्तर प्रदेश में मां ने प्रेमी के लिए छोड़े पांच बच्चे, परिवार की गुहार
बाजीगर: शिल्पा और काजोल नहीं थीं पहली पसंद, जानें कौन थी असली दावेदार
कर्नाटक के दिवाली समारोह में 10 लोग बीमार, 1 लाख की भीड़ ने बढ़ाई मुश्किलें
बुंदेलखंड में मौनियों ने शुरू किया 36 घंटे का उपवास, दिवाली को लेकर सैकड़ों साल पुरानी परंपरा के बारे में जानिए