औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को अक्टूबर के आख़िरी सप्ताह में ही सर्दी का एहसास करा दिया है. सुबह-शाम ठंडक इतनी बढ़ गई है कि लोगों ने अब गरम कपड़े, स्वेटर और शॉल निकालने शुरू कर दिए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई इस बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. किसानों का कहना है कि यह बारिश खरीफ फसलों की कटाई के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. धान और बाजरे की फसल कटाई के बाद खुले में रखे होने से भीग गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.
वहीं, सर्दी बढ़ने के साथ ही रजाई-गद्दा बाजारों में रौनक लौट आई है. पुराने रजाई-गद्दों की मरम्मत कराने और नई खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों में पहुंचने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि अचानक ठंड बढ़ने से बिक्री में तेजी आई है.
शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी लोग अब सुबह-शाम अलाव जलाकर गर्मी का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी. फिलहाल, बेमौसम बारिश ने सर्दी की दस्तक दे दी है और लोगों को ठंड से बचाव की तैयारियां शुरू करनी पड़ी हैं.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

भारतˈ के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात﹒

छोटाˈ था लड़का देख डोल गया 2 बच्चों की मां का दिल कहा- चलोगे मेरे साथ… Ex पति को दिया मंगल सूत्र और…﹒

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒

अगरˈ इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं﹒

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒




