बाराबंकी , 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने दो बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना बीबियापुर घाट गांव में गुरुवार को हुई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए हैं।
मृतका मिथिलेश कुमारी यादव ने आत्महत्या से पहले एसपी बाराबंकी को सुसाइड नोट लिखा। उसने सास-ससुर और देवर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। नोट में लिखा कि पिछले 15 दिनों से सास-ससुर 2 लाख रुपये और जेवर की मांग कर रहे थे। पैसे और जेवर देने के बाद भी प्रताड़ना जारी रही।मिथिलेश के पहले पति की मृत्यु हो चुकी थी। उसने 3 महीने पहले अपने देवर से दूसरी शादी की थी। सुसाइड नोट के अनुसार, देवर भी उसे प्रताड़ित कर रहा था। घटना के दिन परिवार ने उसे बच्चों समेत घर से निकाल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला को बच्चों के साथ नदी में कूदते देखा गया। बारिश के कारण नदी का जलस्तर अधिक होने से बचाव कार्य में कठिनाई आई। नेपुरा के गोताखोर तलाश में जुटे । पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी ।
कोतवाल ने बताया सभी शव बरामद किए जा चुके है। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मायके पक्ष का कहना है कि विवाहिता को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। मिथिलेश का बड़ा बेटा अभय 6 साल का और छोटा अंश 4 साल का था।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
पेट के कीड़ों से राहत पाने के घरेलू उपाय
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे टीवी चाहिए
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की शुभकामनाएं दी
लाल क़िले से आरएसएस की तारीफ़ कर पीएम मोदी क्या हासिल करना चाह रहे हैं
Trump-Putin: रूस यूक्रेन यु़द्ध पर बेनतीजा रही ट्रंप और पुतिन के बीच बैठक, नहीं हो सकी किसी भी तरह की डील