धमतरी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के एनएचएम कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 अगस्त से जारी है। इस हड़ताल के 20वें दिन छह सितंबर को एनएचएम कर्मचारियों ने 10 सूत्री मांगों, सह कर्मियों के बर्खास्तगी एवं सरकार की उदासीनता के विरोध में मशाल रैली निकाली।
शनिवार को एनएचएम कर्मचारियों ने हाथों में मशाल लेकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी एकजुटता दिखाते हुए गांधी मैदान धरना स्थल से इतवारी बाजार होते हुए गांधी प्रतिमा स्थल तक रैली निकाल कर सरकार से 10 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। यह आंदोलन जनसेवा में बाधा डालने के उद्देश्य से नहीं, बल्कि कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है। संघ ने राज्य सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द वार्ता कर इस आंदोलन का समाधान निकाले ताकि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं फिर से सुचारु रूप से चल सके। इस दौरान एनएचएम के महिला एवं पुरुष कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
UPS Scheme: 10 साल नौकरी करने पर भी मिलेगी पेंशन, मासिक सैलरी वाली इस स्कीम में करें निवेश
एनडीए या इंडिया गठबंधन, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में किसके पक्ष में है नंबर गेम
मुख्यमंत्री योगी ने 1112 कनिष्ठ सहायक व 22 एक्सरे टेक्नीशियन को दिया नियुक्ति पत्र
मंत्री प्रतिभा शुक्ला का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा- डबल इंजन से आई विकास की लहर
विकास यादव की अंतरिम जमानत बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार