मीरजापुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र की हलिया पहाड़ी मंगलवार की रात चोरों ने एक कच्चे मकान की ईंट की दीवार में सेंध लगाकर घर में घुस गए। बड़ी चालाकी से बॉक्स व अटैची में रखे चांदी के जेवरात और 36,600 रुपये नकद लेकर रफूचक्कर हो गए। चोर चोरी का सामान घर से करीब पांच सौ मीटर दूर बॉक्स और अटैची खाली कर गए वहीं छोड़ गए।
पीड़िता श्यामकली देवी अपने दो बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी, तभी रात के अंधेरे में चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर घर में घुसपैठ की। सुबह जब आंख खुली, तो घर का सामान गायब देखकर हड़कंप मच गया। खोजबीन के बाद कुछ दूरी पर टूटी हुई अटैची और बॉक्स मिला। तुरंत डायल 112 और हलिया पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे एसआई अच्छे लाल यादव और कांस्टेबल राजेश मौर्य ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़िता से पूछताछ की। महिला ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मोदी जिस सिंधु जल संधि पर बोले, उसमें पाकिस्तान के पास कौन से चार विकल्प हैं?
इस कारण लड़कों को पसंदˈ आती हैं बड़ी उम्र की महिलाएं
Rajasthan JET Result 2025: जेईटी 2025 परीक्षा परिणाम हुआ जारी, इस तरह से कर सकते हैं आप भी चेक
जेब में नहीं बचे पैसेˈ तो जुए के दांव में लगा दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में
कितने बच्चे हैं? उनकी देखभाल कौन करता है? इंटरव्यू में पहले महिला से पूछे पर्सनल सवाल, फिर उन्हें ही बना दिया 'रिजेक्शन' की वजह