जौनपुर,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जाैनपुर के जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने शनिवार काे विकास खण्ड बक्शा के सादनपुर अस्थाई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंशों के लिए मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायजा लिया गया। इस दाैरान गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, चोकर, पेयजल, नेपियर घास आदि उपलब्ध चीजें मिली। शेड मे वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था पायी गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गोवशों को नैपियर घास प्रचुर मात्रा में दिया जाए। गौशाला में पौधरोपण भी किया जाए।पशु चिकित्साधिकारी नियमित रूप से गोवंशों के स्वास्थ्य की जांच करे और बीमार होने की दशा में उनका उपचार भी करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशो को गुड़ और केला भी खिलाया।
जिलाधिकारी ने सादनपुर पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया, जिसमें चौकीदार ने बताया कि 15 दिन से केबिल खराब है।अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जोड़ा नहीं जा रहा है। इस पर अधीक्षण अभियंता जल निगम को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक हैं,इसमें शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ओपी श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मनीलाल यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।—————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
नीता` अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी
मतभेदों को दरकिनार कर साझा लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
लगे रहो मुन्नाभाई: एक अद्भुत फिल्म जो दिल को छू लेती है
लिमिट` से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
Tata Sierra EV: Hyundai और Maruti के 'इलेक्ट्रिक सपने' को झटका, टाटा की नई EV है तैयार!