रांची, 24 अप्रैल . झारखंड के 12 जिलों में 27 अप्रैल को वज्रपात, ओलावृष्टि और 40-50 किमी की तेज गति से हवा चलाने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.
विभाग ने राज्य के जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण और मध्यवर्ती जिले शामिल है.
वहीं 26 अप्रैल को भी झारखंड के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी जिलों के लिए तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं राज्य भर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. पलामू जिले तापमान 44 डिग्री पहुंच गया है. लू के चलते लोग बीमार हो रहे हैं. राजधानी रांची में भी तापमान बढ़कर 39 डिग्री हो गया है.
गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 39 डिग्री, जमशेदपुर में 43, डालटेनगंज में 44, बोकारो में 41.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
रोहित विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, इस संबंध में उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है : बोल्ट
DA hike news: जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में नहीं हो सकती बढ़ोतरी, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लग सकता है झटका
स्थानीय सहयोग के बिना संभव नहीं आतंकी घटनाएं : शांता कुमार
लखनऊ : बेकाबू कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, पिता-पुत्र की मौत
प्रो. अजय तनेजा बने भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति