नालंदा, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
भूटान के प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के राजगीर भ्रमण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी नालंदा एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा की ओर से प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि भूटान के प्रधानमंत्री अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ 03 और 04 सितंबर को नालंदा जिले के राजगीर में भ्रमण करेंगे। जिसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, अग्निशमन दल और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं को व्कियवस्थित किया जाए।
इस समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन नालंदा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी राजगीर, जिला परिवहन अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक अभियंता नालन्दा भवन प्रमंडल, विद्युत कार्य एवं आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
किम जोंग-उन सैन्य परेड में पुतिन और शी के साथ शामिल हुए, 66 वर्षों में पहली बार तीनों देश के नेता साथ
भारत सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन के हब के रूप में उभरने के लिए तैयार : पीएमओ
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक शुरू, फैसलों का ऐलान 4 सितंबर को
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताओं की शुरुआत
मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्वास्थ्य मंत्री ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष रामबाग का किया दौरा, बाढ़ की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की