मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिले के जागीरोड इलाके में आज तड़के हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज तड़के जागीरोड के सिलचांग इलाके में हुई एक भयावह सड़क हादसे में एक चिकित्सक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डॉ. कंटेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आसिक हुसैन के रुप में की गई है. जबकि, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए नगांव जिला सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह दुर्घटना सिलचांग में इलाके में आज तड़के तीन बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई. तेज रफ्तार कार क्रेटा (एएस-01ईडब्लू-6546) डिवाइडर से जा टकरायी. जिसके बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. Road Accident में मारे गए चिकित्सक कंटेश्वर बोरदोलोई मोरीगांव सिविल अस्पताल के चिकित्सक बताए गए हैं. पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒




