चित्तौड़गढ़, 7 मई . पुलिस की जिला विशेष टीम व भदेसर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एक सूचना के बाद बुधवार को नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ की बड़ी खेप के रूप में एक ईसूजू कार से 7 क्विंटल 36 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. इस मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है. तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में अनुसंधान जारी है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व कार्रवाई के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसकी पालना में थानाधिकारी भदेसर धर्मराज मीना के नेतृत्व में पुलिस थाने व डीएसटी का गठन किया गया. इस दौरान जिला स्पेशल टीम की सूचना पर भदेसर थाने की टीम ने बुधवार को दौलतपुरा-रूपाखेडी रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान एक ईसूजू कार आई, जिसे रोक कर तलाशी ली. इसमें सात क्विटल 36 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा मिला. इसको नियमानुसार जब्त किया गया व परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. मामले में आरोपित कार चालक चित्तौड़गढ़ जिले के चन्देरिया थानांतर्गत गांगाजी का खेडा निवासी मिथुन पुत्र मुरली रावली भोई को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा को लेकर थाना भदेसर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है.
—————
/ अखिल
You may also like
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, नितीश राणा की जगह 19 साल के खिलाड़ी को किया गया शामिल
कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उठाए सवाल, एनसीपी (एसपी) नेता काले बोले- ये सही समय नहीं
पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर मिसाइल से हमला पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
चीन, भारत, ब्रिटेन... आज बड़ा धमाका करने की तैयारी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
यूरिक एसिड का बढ़ना: जोड़ों में दर्द और हड्डियों की समस्या का कारण, जानें 5 आसान उपाय