अगली ख़बर
Newszop

साइबर ठगी : शिकायत पर पुलिस ने 88 हजार कराए होल्ड, 61 हजार रिफं ड कराए

Send Push

जोधपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जोधपुर ग्रामीण में शातिर द्वारा एक व्यक्ति को इंवेस्टमेंट के नाम पर डबल मुनाफा का झांसा देकर 88 हजार रूपए ठग लिए गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर के खातों में गए रूपयों को होल्ड करवा दिया. शातिर ने टेलीग्राम एप पर रूपए डबल करने का झांसा दिया था. पीडि़त का 61,057 रूपए रिफंड भी करवा दिए गए.

ग्रामीण Superintendent of Police नारायण टोगस ने बताया कि फ्रॉडस्टर द्वारा ऑनलाइन टेलीग्राम ग्रुप में इन्वेस्टमेन्ट कर पैसे डबल करने का झांसा देकर परिवादी के साथ 88 हजार रूपये की ठगी कर ली थी. साइबर सैल ग्रामीण द्वारा कार्रवाई करते हुए राशि को होल्ड करवाया. बाद में पीडि़त को 61,057 रूपये की राशि जरिये कोर्ट ऑर्डर वापिस रिफण्ड करवाई गई. परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई. इसमें बिलाड़ा निवासी कल्याण सिंह शिकायत दी थी.

(Udaipur Kiran) / सतीश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें