गोपेश्वर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चमोली जिले में उद्यान विभाग की ओर से लीलियम के उत्पादन से काश्तकारों की आय बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के मार्गदर्शन में चमोली जनपद में फूलों की खेती के जरिए काश्तकारों की आय बढाने के लिए उद्यान विभाग ने जोरदार कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत जिला योजना के माध्यम से विभाग ने इस वर्ष जनपद में बड़े पैमाने पर लीलियम की व्यावसायिक खेती करने का कार्य शुरु कर दिया गया है. विभाग की ओर से जिले में लीलियम के बल्ब वितरण का कार्य शुरु कर दिया है. उद्यान विभाग की ओर से दशोली ब्लॉक के रौली, मंडल, बैरागना और कोटेश्वर गांव के 12 काश्तकारों को लीलियम के 24 हजार बल्ब का वितरित किए गए.
मुख्य उद्यान अधिकारी नितेंद्र सिंह ने बताया कि चमोली जनपद में बीते दो वर्षों से विभाग की ओर से 16 काश्तकारों के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तहत लीलियम का उत्पादन किया जा रहा है. इससे काश्तकारों की बेहतर आय प्राप्त हो रही है. जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर इस वर्ष जनपद में लीलियम के उत्पादन को बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत जिला योजना के माध्यम से 19 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है. विभाग ने इस वर्ष लीलियम के एक लाख बल्ब के रोपण की योजना बनाई है. मौजूदा समय तक 32 काश्तकारों को 50 हजार बल्ब वितरित कर रोपण करवाया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से काश्तकारों को जहां लीलियम के कृषिकरण की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है वहीं लीलियम के स्टिक के विपणन की भी व्यवस्था की गई है. इससे काश्तकारों की आय में वृद्धि होगी और आजीविका के संसाधनों को मजबूती मिलेगी.
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन गोहाईं ने दिया इस्तीफा, जल्द किसी अन्य दल में हो सकते हैं शामिल
मुडा घोटाला : जांचकर्ता बदलने की मांग वाली याचिका खारिज
CA की निवेश सलाह: प्री-ओन्ड लाइफ इंश्योरेंस से FD से बेहतर रिटर्न कैसे पाएं
हर महीने 1000 रुपये के निवेश के साथ कहां बनेगा ज्यादा फंड, PPF और SIP का देखें पूरा कैलकुलेशन
करवा चौथ 2025: जानें कौन से राज्यों में बैंक रहेंगे बंद और कहाँ खुलेंगे