हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के महा अधिवेशन में नासवी रत्न से सम्मानित हुए संजय चोपड़ा का बुधवार को स्ट्रीट वेंडर्स ने अभिनंदन किया। हरिद्वार प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में नगर निगम क्षेत्र के रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद सिंह का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि वह 25 वर्षों से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सड़क से संसद भवन तक संघर्ष करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से सभी नगर निगम में नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में स्वरोजगार दिए जा रहे हैं। नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा 1998 से भारतवर्ष के सभी स्ट्रीट वेंडर संगठनों को संगठित कर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
अभिनंदन समारोह में राजकुमार ,कमल सिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, लालचंद गुप्ता, विजय गुप्ता, रणवीर सिंह ,जय भगवान ,उमेश कुमार ,मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार ,कमल शर्मा ,नीरज कश्यप, चंदन रावत ,कुंदन सिंह, पूनम माखन, मंजू पाल ,सीमा देवी ,कामिनी मिश्रा ,इंदिरा देवी ,पुष्पा दास, माया देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ट्रंप के टैरिफ़ से वियतनाम की खुलेगी किस्मत, भारत का नुक़सान और किनके लिए फ़ायदा?
मराठा आरक्षण : मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में 29 अगस्त को मुंबई में बड़ा आंदोलन, आजाद मैदान में जुटने लगे समर्थक
इन शहरों में मुंह के बल गिरे प्रोपर्टी के रेट सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका`
हाथ पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गया है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय`
बिग बॉस 19: गौरव खन्ना का पिता बनने का सपना, पत्नी की असहमति