मीरजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी स्नातक निर्वाचन को लेकर राष्ट्रवादी मंच ने अपनी रणनीतिक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। सोमवार को कटरा बाजीराव स्थित सभागार में हुई बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को चुनावी अभियान में सक्रिय रूप से जुटने का आह्वान किया।
मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की चार स्नातक निर्वाचन सीटों पर मंच शिक्षित वर्ग से योग्य और दमदार प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन इस बार ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता देगा, जो केवल सपने दिखाने वाले नहीं बल्कि उन्हें साकार करने की क्षमता रखते हों।
उन्होंने कहा, “राष्ट्रवादी मंच का लक्ष्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि समाज को नई दिशा देना है। जनता अब केवल सपने न देखे, बल्कि उन्हें साकार होते हुए देख सके, यही हमारी प्रतिबद्धता है।”
बैठक में सदस्यता अभियान, जनसंपर्क और संगठन विस्तार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। तय किया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए सक्रिय भूमिका निभाएगा।
इस दौरान अनिल गुप्ता, आनंद अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, रवि पुरवार, मनोज श्रीवास्तव डाही (वाराणसी), वेणी माधव मिश्रा, पारस मिश्रा, रूद्र प्रसाद गोस्वामी, दीपक श्रीवास्तव एवं मनोज दमकल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है आपके साथ भी आˈ रही समस्या तो जानिए इसके पीछे का असली कारण और आसान घरेलू इलाज
अंधे व्यक्ति की कहानी: कठिनाइयों में सकारात्मकता का महत्व
नींद खुली तो छाती पर बैठा था सांप, डंसने से पहले ही हाथ से पकड़ लिया फन, 30 मिनट तक मसलकर मार डाला
चीन ने भारत को रेयर अर्थ और फर्टिलाइजर से जुड़ी देश की चिंताओं का समाधान करने का दिया आश्वासन
Crime: शौच के लिए घर से बाहर गई 14 साल की नाबालिग से 5 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, पहले कर लिया अपहरण फिर..