साहिबगंज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता हो गए हैं। इस घटना में 27 लोग सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में 31 लोगों को ले जा रही नाव शनिवार को अचानक गंगा नदी में पलट गयी। इस घटना में एक व्यक्ति नदी में डूबने से मौत हो गयी, जबकि 27 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पलिस के अनुसार नाव में सवार कुल 31 लोगों में रांगा थाना क्षेत्र के मुकुर झुमुर गांव के 17 आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल थे, जो चूहा मारने महाराजपुर गदाई दियारा क्षेत्र में जा रहे थे। तभी अचानक नाव पलट गयी और उसमें सवार सभी लोग पानी में गिर गए। इस घटना में अदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लापता हैं। 13 सुरक्षित तैर कर बाहर निकलने में कामयाब हो गये।
मामले की जानकारी मिलते है ही गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार नाव से दियारा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
प्रेस क्लब जम्मू में एसएसपी ट्रैफिक जम्मू फारूक कैसर का भक्ति गीत कुढ़ पाना ऐसा तेरे दरबार
बांदा-फतेहपुर को जोड़ने वाले यमुना पुल में आईं दरारें, आवागमन पर रोक
पीटीआई के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब में छह सांसद गिरफ्तार
लोकायुक्त ने महिला बाल विकास पर्यवेक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
अनुसंधान में तकनीकी विशेषज्ञता का बेहतर उपयोग करें : सांगवान