गंगाघाट पर पान खाकर थूकने वाले दों लोगों से वसूला गया पांच सौ रूपया,शहर और घाटों को साफ सुथरा रखना उद्देश्य
वाराणसी,4 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी शहर और गंगाघाटों पर गंदगी करने वालों और पान खाकर यहां वहां थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रूख अपनाया है. शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. नगर निगम के नई नियमावली के तहत पिछले 2 दिनों में आठ लोगों से गंदगी करने पर जुर्माना वसूला गया.
नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गंगा के चौकीघाट पर दो लोगों ने तमाम चेतावनी के बावजूद गुटखा खाकर थूक दिया. दोनों से मौके पर ही 500 रूपये जुर्माना वसूला गया. इसी तरह केदार घाट पर कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति से रु0 500 जुर्माना वसूला गया. अस्सी घाट पर पान खाकर थूकने पर दो लोगों से 250-250 रुपया वसूला गया, शिवाला घाट व हरिश्चन्द्र घाट पर गन्दगी फैलाने वालों से रु0 1500 वसूला गया . रीवा घाट पर नगर निगम से बिना अनुमति लिये भण्डारा का आयोजन किया जा रहा था. घाट पर गन्दगी भी फैलायी जा रही थी. यह देख भंडारे के आयोजक से 2 हजार रूपया जुर्माना वसूला गया.
इस अभियान में जोनल अधिकारी कृष्ण चन्द्र, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अर्चना विश्वकर्मा, आनन्द कुमार तथा प्रर्वतन दल की टीम शामिल थी. बताया गया कि देव दीवापली पर्व के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन गंगाघाटों पर विशेष सफाई अभियान चला रहा है. परन्तु कुछ लोगों के द्वारा गन्दगी की जा रही है, जिसके क्रम में यह कार्यवाही हुई. बताया गया कि आगे भी अनवरत और तेजी से यह अभियान चलता रहेगा. नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी न करें. अपने शहर को साफ रखें अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई उठा सकती है एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा: सूत्र

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से वरुण धवन का लुक रिवील और सतीश शाह की याद में फिर छलका राकेश बेदी का दर्द

5 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Nikki Tamboli Sexy Video : निक्की तंबोली ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग





